जहानाबाद : जिले में विधि -व्यवस्था को दुरुस्त करने और फरार अपराधियों व अभियुक्तों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ एस ड्राइव भी चलाया जा रहा है. विशेष अभियान में थाना क्षेत्रों से 12 आरोपितों और वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें चार लोगों को जेल भेजा गया ,अन्य से पूछताछ की जा रही है.
एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर चलाये गए एस ड्राइव में पाली थाना क्षेत्र के गोलकपुर गांव से रामभवन यादव को हिरासत में लिया गया. पकड़ा गया व्यक्ति मारपीट के मामले का आरोपित है. इसके अलावा काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार पांच लोगों में से तीन को जेल भेजा गया.
थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के अनुसार सुकना बिगहा से कुर्की वारंटी संजय यादव और साधु यादव एवं खपुरा निवासी अजमानतीय वारंटी संजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके अलावा छापेमारी में घोसी से दो, हुलासगंज थाने से दो और ओकरी ओपी से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला दो पहिया वाहनों की जांच की गयी.