ब्लॉक रर्सिोस टीम तैयार करने का दिया नर्दिेश

ब्लॉक रिर्सोस टीम तैयार करने का दिया निर्देशजहानाबाद(नगर). समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जीविका द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया. प्रशिक्षण के दौरान गांवों के विकास के लिए बनायी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया गया. यह बताया कि गांव में जाकर ही गांव की विकास की योजना बनाएं. वार्ड स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:36 PM

ब्लॉक रिर्सोस टीम तैयार करने का दिया निर्देशजहानाबाद(नगर). समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जीविका द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया. प्रशिक्षण के दौरान गांवों के विकास के लिए बनायी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया गया. यह बताया कि गांव में जाकर ही गांव की विकास की योजना बनाएं. वार्ड स्तर पर योजना बनाने के बाद उसे ग्रामसभा से पारित करायें. गांव के लोग ही अपने विकास की योजना बनायेंगे तभी जिले का विकास हो सकेगा. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उप विकास आयुक्त रामदेव प्रसाद ने कहा कि गांवों में जाकर गांव की विकास की योजना बनायें. उन्होंने ब्लॉक रिर्सोस टीम तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसका दायित्व होगा कि ये सभी प्रखंडों में जाकर गांव के लोगों को प्रेरित करें और उन्हें साथ ही यह बताए्ं कि विकास कैसे होगा. प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के करीब 50 पदाधिकारी भाग ले रहे थे, जिसमें जीविका, मनरेगा, कृषि समन्वयक तथा स्वयंसेवी संगठन के लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version