शिविर लगा किया गया बंध्याकरण
शिविर लगा किया गया बंध्याकरण रतनी (जहानाबाद). रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शकुराबाद में शिविर लगाकर बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजभुषण प्रसाद सिंंह के नेतृत्व में 15 महिलाओं का बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में डाॅ साजीदा अनवर मलिक, डाॅ मेराज हुसैन , श्रीयुष शर्मा व स्वास्थ्य प्रबंधक […]
शिविर लगा किया गया बंध्याकरण रतनी (जहानाबाद). रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शकुराबाद में शिविर लगाकर बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजभुषण प्रसाद सिंंह के नेतृत्व में 15 महिलाओं का बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में डाॅ साजीदा अनवर मलिक, डाॅ मेराज हुसैन , श्रीयुष शर्मा व स्वास्थ्य प्रबंधक लाल बाबू सिंह आदि लोग शामिल थे. वहीं सभी लाभुकों को प्रोत्साहन के रूप में 1400 रुपये दिये गये .