राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 14 बेंचों का हुआ गठन
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 14 बेंचों का हुआ गठन राष्ट्रीय लोक अदालत: 12 दिसंबर को जहानाबाद एवं अरवल जिले में लगेगा राष्ट्रीय अदालत जहानाबाद. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर 12 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर जहानाबाद एवं अरवल जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित होने वाला राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों […]
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 14 बेंचों का हुआ गठन राष्ट्रीय लोक अदालत: 12 दिसंबर को जहानाबाद एवं अरवल जिले में लगेगा राष्ट्रीय अदालत जहानाबाद. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर 12 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर जहानाबाद एवं अरवल जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित होने वाला राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों के निष्पादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जहानाबाद जिले में 14 बेंचों का गठन किया गया एवं अरवल के लिए 4 बेंचों का गठन किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज हरि प्रसाद ने बताया कि जहानाबाद जिले में वैवाहिक वाद एवं जमीन संबंधी मुकदमों के निष्पादन के लिए एडीजे शैलेंद्र कुमार एवं गोपाल प्रसाद की अध्यक्षता में बेंच का गठन किया गया हैं. वहीं मनरेगा, भूमि अधिग्रहण एवं श्रम संबंधित विवादों के समाधान के लिए एडीजे रंजीत कुमार सिंह के अध्यक्षता में बेंच का गठन किया गया है तो बैंक ऋण संबंधित विवादों के समाधान के लिए एडीजे रविंद्र नाथ त्रिपाठी एवं रजनीश कुमार एम दीनानाथ सिंह के जिम्मे टैक्स एवं उपभोक्ता के मामले एवं सब जज नमिता सिंह तथा सब जज सुधीर सिन्हा के जिम्मे बैंक लोन संबंधित विवाद सुलझाने का दायित्व दिया गया है. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ज्योति प्रकाश को विधुत बिल पानी एवं वन विवाद से संबंधित, मुंशी बीएम त्रिपाठी के जिम्मे उत्पाद विभाग एवं लघु विवादों, न्यायायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, अमित कुमार शुक्ला, संदीप पटेल एवं दीपक कुमार के जिम्मे अापराधिक वादों एवं बीएसएनएल के विवादों को सुलझाने का दायित्व दिया गया है. सभी बेंचों में एक-एक न्यायिक पदाधिकारी एवं दो-दो अधिवक्ता को सदस्य के रूप में रखा गया है. वहीं अरवल जिला स्थित व्यवहार न्यायालय में मुकदमों के निष्पादन के लिए चार पीठों का गठन किया गया है जो सिविल केस एवं बैंक लोन संबंधित विवादों का निष्पादन करेगा.