पुलिस महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया
पुलिस महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया अरवल. स्थानीय पुलिस लाइन में पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन में शास्त्रागार, परिवहन शाखा, अपराध शाखा एवं अन्य शाखाओं को एक-एक कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों […]
पुलिस महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया अरवल. स्थानीय पुलिस लाइन में पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन में शास्त्रागार, परिवहन शाखा, अपराध शाखा एवं अन्य शाखाओं को एक-एक कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि जो भी कमी है उसे बताएं. सभी कमियों की जानकारी मिलने के बाद पूरा करेंगे. इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को नौकरी को नौकरी समझ कर नहीं बल्कि आम जनों की सुरक्षा को सेवा भाव से काम करने की नसीहत दी. इस मौके पर एसपी दिलीप कुुमार मिश्र, डीएसपी संतोष कुमार, डीएसपी सुरेंद्र सिंह, एएसपी अभियान अरुण कुमार सिंह, मेजर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस जिला कार्यालय की जांच की.