बिजली विपत्र नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान

बिजली विपत्र नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान करपी (अरवल). बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विपत्र नहीं मिलने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से बिजली विपत्र नहीं मिलने के कारण हमलोग बिजली बिल का पैसा नहीं जमा कर पा रहे हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि हमलोगों को एक बार कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:27 PM

बिजली विपत्र नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान करपी (अरवल). बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विपत्र नहीं मिलने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से बिजली विपत्र नहीं मिलने के कारण हमलोग बिजली बिल का पैसा नहीं जमा कर पा रहे हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि हमलोगों को एक बार कई माह का बिजली विपत्र मिलेगा साथ -साथ उसमें ब्याज भी जोेड़ा रहेगा तो हम लोगों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ेगी. उपभोक्ताओं ने बताया कि कई उपभोक्ता आर्थिक रूप से कमजेार हैं जो एक बार राशि जमा करने में असमर्थ हैं. उपभोक्ता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि करपी में बिजली का फ्रेंचाइजी खुला है उसके पास कई बार गया तो बताया गया कि नेट से देखकर पैसा लेंगे. लेकिन उसका किसी प्रकार का रसीद नहीं देंगे, तो ऐसे में पैसा जमा क्यों करें . उपभोक्ताओं ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बगैर ब्याज जोड़े बिजली विपत्र भेजने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version