शराबबंदी नहीं होने पर आंदोलन चलाने का नर्णिय

शराबबंदी नहीं होने पर आंदोलन चलाने का निर्णय इनौस के राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक हुईकेंद्र व राज्य सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का निर्णयजहानाबाद (सदर). युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक शहर के शहीद भगत सिंह नगर स्थित भाकपा माले के कार्यालय में हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

शराबबंदी नहीं होने पर आंदोलन चलाने का निर्णय इनौस के राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक हुईकेंद्र व राज्य सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का निर्णयजहानाबाद (सदर). युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक शहर के शहीद भगत सिंह नगर स्थित भाकपा माले के कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता इनौस के प्रदेश अध्यक्ष राजु यादव ने की. बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और युवा आंदोलन की संभावना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, जिसके तहत युवा संवाद करने व सदस्यता भरती अभियान चलाकर संगठन का विस्तार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की नीतीश सरकार के युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही तय किया गया कि नीतीश सरकार अगर आगामी एक अप्रैल तक पूर्ण शराबबंदी नहीं करते हैं तो इनौस प्रदेश भर में धारदार आंदोलन चलायेगा. बेरोजगारी भत्ता देने के सवाल पर सरकार की चुप्पी ने यह साबित कर दिया है कि इस सरकार के कथनी और करनी में काफी फर्क है जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में पंचायत चुनाव में भाकपा माले समर्थक उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने, जनवरी माह से नौजवानों की समस्या लेकर संबंधित मंत्री से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में राज्य सचिव नवीन कुमार, इनौस के जहानाबाद के जिला सचिव संतोष केशरी, अरवल के रविंद्र यादव, जमुई के शिवन राय, रोहतास के कैसर नेहाल, दरभंगा के गजेंद्र नारायण शर्मा, गोपालगंज के जितेंद्र पासवान, योगेंद्र यादव, रविरंजन पासवान, शंकर कुशवाहा , वरुण पासवान, रामप्रवेश बिंद समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version