11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

925 स्वयं सहायता समूह का किया जायेगा क्रेडिट लिंकेज

925 स्वयं सहायता समूह का किया जायेगा क्रेडिट लिंकेज जीविका एवं मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ने की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन फोटो-3,4 जहानाबाद(नगर). जीविका एवं मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया . किसान भवन में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन बैंक के चेयरमैन एके भाटिया एवं जीविका के राज्य परियोजना […]

925 स्वयं सहायता समूह का किया जायेगा क्रेडिट लिंकेज जीविका एवं मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ने की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन फोटो-3,4 जहानाबाद(नगर). जीविका एवं मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया . किसान भवन में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन बैंक के चेयरमैन एके भाटिया एवं जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक पुष्पेन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर श्री भाटिया ने शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि जीविका द्वारा अगर किसी भी समूह का खाता खोलने के लिए कहा जाता है तो उसका खाता तत्काल खोला जाये. अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका समाधान शीघ्र किया जाये. उन्होंने शाखा प्रबंधकों से कहा कि दिसंबर माह तक 925 स्वयं सहायता समूह का क्रेडिट लिंकेज कर लें. क्रेडिट लिंकेज कम से कम डेढ़ लाख का किया जाये ताकि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ होने में सहयोग प्रदान किया जा सके. कार्यशाला में जीविका के परियोजना प्रबंधक ने जीविका के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना उनका उद्देश्य है. कार्यशाला में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सभी शाखा प्रबंधक जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक शामिल थे. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यशाला का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें