मनरेगा के तहत शीघ्र पुलिया का नर्मिाण कराएं

मनरेगा के तहत शीघ्र पुलिया का निर्माण कराएंअरवल. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने नव निर्मित गोदाम का निरीक्षण पिपरा बंगला में जाकर किया. इस दौरान संवेदक को निर्देश दिया कि वाहनों के आने-जाने के लिए मनरेगा के तहत शीघ्र हयूम पाइप पुलिया के निर्माण करायें.इसके साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उप विकास आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:25 PM

मनरेगा के तहत शीघ्र पुलिया का निर्माण कराएंअरवल. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने नव निर्मित गोदाम का निरीक्षण पिपरा बंगला में जाकर किया. इस दौरान संवेदक को निर्देश दिया कि वाहनों के आने-जाने के लिए मनरेगा के तहत शीघ्र हयूम पाइप पुलिया के निर्माण करायें.इसके साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उप विकास आयुक्त को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने को कहा गया. वहीं सुरक्षा के लिए छह- एक का पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया . इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को अन्य प्रकार के सरकारी भवनों को भूमि बैंक के क्षेत्र में निर्माण कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए . मालूम हो कि पिपरा बंगला अवस्थित भूमि बैंक परिहार में पांच हजार एवं एक हजार मीटरिक टन का गोदाम का निर्माण कराया गया है.लेकिन गोदाम के पूर्व एक नाला के कारण वाहन का आवागमन बाधित हो रहा है.जिसके लिए उप विकास आयुक्त को अति शीघ्र मनरेगा के तहत नाले में हयूम पाइप पुलिया व रास्ते में मिट्टी भराई कर आवागमन के लिए सुचारू करने का निर्देश दिया है ताकि किसानों का धान का क्रय नव र्निमित गोदाम में किया जा सके.इस मौके पर एसडीओ सतेंद्र कुमार ,डीडीसी विन्देश्वरी प्रसाद, डीएसओ अशोक कुुमार त्रिपाठी क अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version