आबादी दो हजार और आंगनबाड़ी एक

आबादी दो हजार और आंगनबाड़ी एकरतनी (जहानाबाद). सिकंदरपुर पंचायत अंतर्गत लगभग दो हजार आबादी वाले सरेया गांव में महज एक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. इस गांव में लगभग एक सौ घर महादलित हैं. इतना ही नहीं इस गांव में दो वार्ड रहने के बावजूद एक आंगनबाड़ी केंद्र रहने के कारण बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:42 PM

आबादी दो हजार और आंगनबाड़ी एकरतनी (जहानाबाद). सिकंदरपुर पंचायत अंतर्गत लगभग दो हजार आबादी वाले सरेया गांव में महज एक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. इस गांव में लगभग एक सौ घर महादलित हैं. इतना ही नहीं इस गांव में दो वार्ड रहने के बावजूद एक आंगनबाड़ी केंद्र रहने के कारण बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी उठानी पड़ती है. एक आंगनबाड़ी केंद्र पर महज चालीस बच्चों के नामांकन का ही प्रावधान है. ऐसे में इतनी आबादी वाले गांवों में एक केंद्र से पूरे गांव के बच्चों को कैसे शिक्षा मिलेगी. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. जबकि वार्ड वाई केंद्र का संचालन करने का प्रावधान है. इसके बावजूद संचालित केंद्र का अपना भवन नहीं रहने के कारण निजी भवन में इसका संचालन हो रहा है. हालांकि इस सिलसिले में पूछे जाने पर सीडीपीओ एस पदम ने बताया कि आगनबाड़ी केंद्र वार्ड वाई बढ़ाने के लिए सरकार से डिमांड की गयी है,जैसे ही निर्देश मिलेगा केंद्र बना दिया जायेगा. वहीं जमीन के अभाव में भवन का निर्माण नहीं हो रहा है. जमीन उपलब्ध होते ही भवन निर्माण करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version