9 हजार 392 गैस उपभोक्ता सब्सिडी से हैं वंचित
जहानाबाद(नगर) : गैस कंपनियों ने 31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से जोड़ने का फरमान जारी कर रखा है. खबर मिलते ही लोग एक बार फिर से आधार कार्ड बनवाने चल पड़े हैं. डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर ऑफ एलपीजी स्कीम का लाभ लेने के लिए लोगों के बीच आधार कार्ड बनवाने की होड़ मची है. […]
जहानाबाद(नगर) : गैस कंपनियों ने 31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से जोड़ने का फरमान जारी कर रखा है. खबर मिलते ही लोग एक बार फिर से आधार कार्ड बनवाने चल पड़े हैं. डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर ऑफ एलपीजी स्कीम का लाभ लेने के लिए लोगों के बीच आधार कार्ड बनवाने की होड़ मची है.
उन्हें अभी से ही सब्सिडी नहीं मिलने की चिंता सताने लगी है. नतीजतन आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी काम-धाम छोड़कर तन-मन से जुट गये हैं. गांव देहातों में भी हल्ला मचा है. ग्रामीण लोग शहरी बाबू से हाल-चाल लेते-लेते इसकी चर्चा करना नहीं भूल रहे. शायद कंपनियों द्वारा तय सीमा अवधि भले ही बढ़ा दिया जाय मगर फिलहाल 31 दिसंबर लोगों के मन-मस्तिष्क में मंडराने लगा है. जिले में करीब 51 हजार से अधिक गैस उपभोक्ता हैं .
इसमें 42 हजार से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा पहल योजना का लाभ लिया जा रहा है . इसमें अधिकांश उपभोक्ता बैंक खाता के माध्यम से पहल योजना से जुड़े हुए हैं. करीब 10 हजार उपभोक्ता ही ऐसे हैं जो आधार कार्ड के माध्यम से पहल योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे में इन उपभोक्ताओं के समक्ष यह समस्या उत्पन्न हो गयी है कि वे आधार कार्ड के माध्यम से पहल योजना से जुड़ें. जिले में नौ हजार 392 उपभोक्ता आज भी ऐसे हैं जो सब्सिडी का लाभ लेने से वंचित हैं . इन उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधार से लिंक्ड होना होगा .