संघ भवन में स्थापित होगी सरदार पटेल की प्रतिमा
संघ भवन में स्थापित होगी सरदार पटेल की प्रतिमाबैठक में लिया गया निर्णय जहानाबाद (नगर). राजाबाजार स्थित पटेल संघ भवन में संघ के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रो सूर्यदेव सिंह ने की. बैठक मेंं संघ भवन में सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित करने, संघ का विस्तार, पंचायत स्तर से जिला स्तर तक […]
संघ भवन में स्थापित होगी सरदार पटेल की प्रतिमाबैठक में लिया गया निर्णय जहानाबाद (नगर). राजाबाजार स्थित पटेल संघ भवन में संघ के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रो सूर्यदेव सिंह ने की. बैठक मेंं संघ भवन में सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित करने, संघ का विस्तार, पंचायत स्तर से जिला स्तर तक करने, संघ भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में संघ की नयी कार्यकारणी के चुनाव के लिए 10 जनवरी 2016 की तिथि निर्धारित की गयी है. साथ ही अध्यक्ष की मृत्यु हो जाने के कारण प्रभात कुमार सिंह को अस्थायी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया गया. बैठक के अंत में संघ के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी. बैठक में सुशील कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार, विपिन पटेल, विनय कुमार सिंह, कमलेश सिंह, दीपेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.