पुलिस ने गांंजा के डेढ़ सौ पौधे को नष्ट किया
पुलिस ने गांंजा के डेढ़ सौ पौधे को नष्ट किया करपी (अरवल). एएसपी अभियान अरुण कुमार के निर्देश पर स्थानीय थाना क्षेत्र के अईयारा गांव में पहुंची पुलिस ने गांंजा के डेढ़ सौ पेड़ को नष्ट कर दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में पहुंची पुलिस भारी मात्रा में गांजा का पौधा देखकर हतप्रभ रह […]
पुलिस ने गांंजा के डेढ़ सौ पौधे को नष्ट किया करपी (अरवल). एएसपी अभियान अरुण कुमार के निर्देश पर स्थानीय थाना क्षेत्र के अईयारा गांव में पहुंची पुलिस ने गांंजा के डेढ़ सौ पेड़ को नष्ट कर दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में पहुंची पुलिस भारी मात्रा में गांजा का पौधा देखकर हतप्रभ रह गयी. गांंजा के सभी पौधे यत्र तत्र होने के कारण इसे उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया नष्ट किये गांजे की कीमत ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है.