पहरपुरा में अवैध रूप से बिजली जलाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज
पहरपुरा में अवैध रूप से बिजली जलाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करपी (अरवल). बिजली विभाग द्वारा करपी प्रखंड के शहर तेलपा एवं वंशी प्रखंड के पहरपुरा गांव में छापेमारी कर कई लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा गया.सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर तेलपा में सैलुन […]
पहरपुरा में अवैध रूप से बिजली जलाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करपी (अरवल). बिजली विभाग द्वारा करपी प्रखंड के शहर तेलपा एवं वंशी प्रखंड के पहरपुरा गांव में छापेमारी कर कई लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा गया.सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर तेलपा में सैलुन चला रहे दुकानदार द्वारा पान की दुकान से बिजली का कनेक्शन लेकर अवैध रूप से सैलुन दुकान में भी बिजली जलायीजा रही थी. विक्रेता दीनानाथ प्रसाद पर 17424 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. विशु कुमार के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा था. इसमें अवैध रूप से बिजली जलाये जाने के कारण इस पर भी 17424 रुपये का जुर्माना लगाते हुए विभाग के कनिय अभियंता रूपेश कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. शहर तेलपा में ही मुकेश मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर एवं सोहेब मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर संचालक पर भी 17424 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. वंशी प्रखंड के पहरपुरा गांव निवासी सांतनु कुमार द्वारा आटा चक्की मिल में अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल किये जाने के कारण कनिय अभियंता सनातन कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. इन्होंने बताया कि इससे विभाग को एक लाख एकतालीस हजार आठ सौ बियालिस रुपये का नुकसान हुआ है.