देसी कारबाइन व चार कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

देसी कारबाइन व चार कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार अरवल . बख्तारी उच्च विद्यालय के समीप से पुलिस ने बख्तारी गांव निवासी प्रमोद पासवान उर्फ बुटन को एक लोडेड देसी कारबाइन एवं चार कारतूस के साथ शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से करपी थाने में पुलिस अघिकारियों द्वारा पूछताछ की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:44 PM

देसी कारबाइन व चार कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार अरवल . बख्तारी उच्च विद्यालय के समीप से पुलिस ने बख्तारी गांव निवासी प्रमोद पासवान उर्फ बुटन को एक लोडेड देसी कारबाइन एवं चार कारतूस के साथ शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से करपी थाने में पुलिस अघिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार, अवर निरीक्षक मुरलीधर शाह एवं जगदीश पंडि़त तथा सअनी विनोद पाठक, अमलेश कुमार के साथ केस के अनुसंधान के सिलसिले में बख्तारी जा रहे थे. पुलिस को देखते ही उच्च विद्यालय के निकट बैठे तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने इन्हें खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की. इनमें से दो युवक तो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे, जबकि प्रमोद उर्फ बुटन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब पुलिस ने बुटन की तलाशी ली तो इसके पास से एक लोडेड कारबाइन एवं थ्री फिफटीन के चार कारतूस बरामद हुआ. पुलिस पकड़े गये युवक का अापराधिक इतिहास खंगाल रही है

Next Article

Exit mobile version