खेल को खेल की भावना से खेलें : सांसदउद्घाटन मैच में झुनाठी ने नदपुरा को हरायाफोटो नं0 – 1 जहानाबाद (सदर). खेल को खेल की भावना से ही खेलें, तभी खेल सार्थक सिद्ध होगा, उक्त बातें रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डाॅ अरुण कुमार ने रतनी फरीदपुर प्रखंड के झुनाठी गांव स्थित खेल मैदान पर आयोजित चैंपियन ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द का वातावरण कायम होता है साथ ही स्वस्थ वातावरण का निर्माण होता है. उन्होंने ग्रामीण इलाके में इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन को बढ़ावा देने को कहा. इससे पहले सांसद डाॅ अरुण कुमार ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके बाद सांसद ने बगल में क्रिकेट खेल रहे छोटे-छोटे बच्चों से मिलकर खेल के प्रति अपनी भावना व्यक्त की। उद्घाटन मैच झुनाठी एवं नदपुरा के बीच खेला गया। जिसमें झुनाठी ने नदपुरा को एक विकेट से हरा दिया। नदपुरा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में नौ विकेट खोकर 130 रन बनाये। जवाब में उतरी झुनाठी की टीम ने तीन बॉल शेष रहते आठ विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। झुनाठी टीम की ओर से पप्पू कुमार ने दो विकेट लिए तथा 28 रन बनाया. पप्पू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर जिला पार्षद चंपा देवी, मुखिया कामता प्रसाद, प्रवीण कुमार, जिलाध्यक्ष पिंटु कुशवाहा, सरपंच चितरंजन शर्मा, आयोजक रवि कुमार ,ओम कुमार, कुंदन कुमार, उपेंद्र शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
खेल को खेल की भावना से खेलें : सांसद
खेल को खेल की भावना से खेलें : सांसदउद्घाटन मैच में झुनाठी ने नदपुरा को हरायाफोटो नं0 – 1 जहानाबाद (सदर). खेल को खेल की भावना से ही खेलें, तभी खेल सार्थक सिद्ध होगा, उक्त बातें रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डाॅ अरुण कुमार ने रतनी फरीदपुर प्रखंड के झुनाठी गांव स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement