संपर्क पथ से नहीं जुड़ा मुस्तफापुर व किसरामपुर

संपर्क पथ से नहीं जुड़ा मुस्तफापुर व किसरामपुर मोदनगंज. साइस्ताबाद पंचायत अंतर्गत मुस्तफापुर एवं किसरामपुर गांव अब तक संपर्क पथ से नहीं जुड़ सका है. कारण है गांव में जाने वाली पथ में दूसरे गांव का रैयती जमीन पड़ना .गांव से कच्ची संपर्क पथ एनएच 110 की ओर बनायी गयी है. जबकि तीन से चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:31 PM

संपर्क पथ से नहीं जुड़ा मुस्तफापुर व किसरामपुर मोदनगंज. साइस्ताबाद पंचायत अंतर्गत मुस्तफापुर एवं किसरामपुर गांव अब तक संपर्क पथ से नहीं जुड़ सका है. कारण है गांव में जाने वाली पथ में दूसरे गांव का रैयती जमीन पड़ना .गांव से कच्ची संपर्क पथ एनएच 110 की ओर बनायी गयी है. जबकि तीन से चार सौ मीटर संपर्क पथ बनाना बाकी है. संपर्क पथ नहीं रहने के कारण गांव के लोग पगडंडी के सहारे आते जाते हैं. खासकर बरसात के दिनों में इस पर चलना काफी मुश्किल भरा काम है. किसरामपुर निवासी राकेश कुमार का कहना है कि हमलोगों को संपर्क पथ से जोड़ने के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए ताकि हमलोगों को इस समस्या से निजात मिल सके. वहीं मुस्तफापुर निवासी दिनेश यादव का कहना है कि गांव में आने के लिए गंधार गांव के लोगों की जमीन पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version