कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च
कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च अरवल. नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा झूठे मुकदमे के विरोध में डाॅ. धनंजय शर्मा के नेतृत्व में शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए कांग्रेस कार्यालय जाकर समाप्त हुआ. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डाॅ. शर्मा ने कहा कि नेशनल […]
कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च अरवल. नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा झूठे मुकदमे के विरोध में डाॅ. धनंजय शर्मा के नेतृत्व में शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए कांग्रेस कार्यालय जाकर समाप्त हुआ. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डाॅ. शर्मा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में तथा कथित रूप से भाजपा नेता सुब्रहण्यम स्वामी द्वारा साजिश कर झूठे मुकदमे में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की छवि को धुमिल करने की कोशिश की जा रही है. अाक्रोश मार्च के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की गयी. आक्रोश मार्च में काशी पासवान, संजय सिन्हा, निसार अख्तर, जावेद अख्तर, बुटन शर्मा, सुधीर शर्मा, नइम अंसारी आदि शामिल थे.