डॉक्टरों की उपस्थिति सुनश्चिति करें
डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंएसडीओ ने किया ओपीडी का निरीक्षणदूसरा गेट खोलवाने का दिया निर्देश फोटो-04 जहानाबाद(नगर). अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को सदर अस्पताल स्थित ओपीडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों के कक्ष में जाकर उनकी उपस्थिति की जांच की. इस दौरान मरीजों ने शिकायत करते हुए […]
डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंएसडीओ ने किया ओपीडी का निरीक्षणदूसरा गेट खोलवाने का दिया निर्देश फोटो-04 जहानाबाद(नगर). अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को सदर अस्पताल स्थित ओपीडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों के कक्ष में जाकर उनकी उपस्थिति की जांच की. इस दौरान मरीजों ने शिकायत करते हुए कहा कि चिकित्सक समय पर उपलब्ध नहीं रहते हैं जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है. एसडीओ ने चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा. ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ को देखते हुए एसडीओ ने ओपीडी के दूसरे गेट को खोलवाने का निर्देश दिया ताकि मरीजों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. निरीक्षण के दौरान ओपीडी के बाहर गंदगी के अंबार को देखकर एसडीओ ने अस्पताल प्रशासन को गंदगी का उठाव करवाने को कहा. वहीं नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर अस्पताल में स्थित नाले की सफाई कराने को कहा. अस्पताल परिसर में इधर-उधर फेंके गये गंदे कपड़ों को देख चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कपड़ा फेंकने वाले ममता के खिलाफ कार्रवाई की जाये. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कहा कि ममता को यह बताया जाए कि गंदा कपड़ा निर्धारित स्थान पर ही रखें ताकि उसका उठाव हो सके. निरीक्षण के दौरान एसीएमओ, डीएस आदि भी उनके साथ थे.