लाठी-डंडे से पीटकर भिखारी को मार डाला

लाठी-डंडे से पीटकर भिखारी को मार डाला विरोध में आक्रोशित लोगों ने भदासी के समीप किया सड़क जाम करपी (अरवल).शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के आनंदपुर निवासी 57 वर्षीय ब्रहमथानी नट की हत्या लाठी-डंडे से पीटकर कर दी गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 110 को भदासी रोहाई के निकट शव के साथ जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 9:20 PM

लाठी-डंडे से पीटकर भिखारी को मार डाला विरोध में आक्रोशित लोगों ने भदासी के समीप किया सड़क जाम करपी (अरवल).शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के आनंदपुर निवासी 57 वर्षीय ब्रहमथानी नट की हत्या लाठी-डंडे से पीटकर कर दी गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 110 को भदासी रोहाई के निकट शव के साथ जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक आनंदपुर बालागढ़ के बीच नाला पर पूर्व से रहता था. आर्थिक कमजोरी के कारण वह भीख मांग कर जीवकोपार्जन करता था. सोमवार को भिक्षाटन के दौरान किसी युवक ने उस पर कीचड़ फेंक दिया . इस हरकत से गुस्साये व्यक्ति ने गाली गलौज शुरू कर दी तब कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया और लाठी -डंडे व ईंट-पत्थर से उसे मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ भदासी के निकट सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम से एनएच 110 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. उन्होंने मृतक के परिजन को नियमानुसार सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version