अगलगी में धान का पिंज जलकर राख

अगलगी में धान का पिंज जलकर राखजहानाबाद (सदर). परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में सोमवार को गांव के उतर में स्थित खलिहान में अचानक आग लग गयी. जिसमें किसान सुरेंद्र शर्मा,किशोरी शर्मा एवं रविंद्र शर्मा के धान के पिंज में आग लग गयी. जिसमें तीनों किसानों के खलिहान में लगा धान का एक -एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 9:36 PM

अगलगी में धान का पिंज जलकर राखजहानाबाद (सदर). परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में सोमवार को गांव के उतर में स्थित खलिहान में अचानक आग लग गयी. जिसमें किसान सुरेंद्र शर्मा,किशोरी शर्मा एवं रविंद्र शर्मा के धान के पिंज में आग लग गयी. जिसमें तीनों किसानों के खलिहान में लगा धान का एक -एक पिंज जलकर राख हो गया. खलिहान में आग लगे देख लोगों ने हल्ला किया. उसके बाद ग्रामीण दौड़े तथा डीजल पंप सेट से आग पर काबू पाने में जुट गये. इसी बीच सूचना पाकर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गयी तथा दमकल वाहन ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. आग की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रितुराज मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में ग्रामीणों को सहयोग किया. अगलगी की इस घटना में तीनों किसानों का लगभग 80 हजार के धान जल जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version