बाइक सवार अपराधियों ने एक और पेट्रोल पंप को लूटा

बाइक सवार अपराधियों ने एक और पेट्रोल पंप को लूटा टेहटा बाइपास स्थित कन्हैया पंट्रोल पंप से ले उड़े 33 हजारकैशियर को बंधक बनाकर की मारपीट चार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम कैशियर के बयान पर एफआइआर दर्जजहानाबाद . काजीसराय के बाद बाइक सवार हथियार बंद लुटेरों ने एक और पेट्रोल पंप को लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:21 PM

बाइक सवार अपराधियों ने एक और पेट्रोल पंप को लूटा टेहटा बाइपास स्थित कन्हैया पंट्रोल पंप से ले उड़े 33 हजारकैशियर को बंधक बनाकर की मारपीट चार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम कैशियर के बयान पर एफआइआर दर्जजहानाबाद . काजीसराय के बाद बाइक सवार हथियार बंद लुटेरों ने एक और पेट्रोल पंप को लूट लिया. सोमवार की रात करीब सवा आठ बजे अपराधियों ने निशाना बनाया टेहटा बाइपास स्थित कन्हैया किसान केंद्र नामक पेट्रोल पंप को . जहानाबाद-गया रोड में एनएच 83 से सटे टेहटा निवासी मनोज चंद्रवंशी के पेट्रोल पंप से 33 हजार रुपये , एक बैग और एक मोबाइल फोन लूटा गया है. पेट्रोल पंप के कैशियर सनोज कुमार के बयान पर टेहटा ओपी में मामला दर्ज कराया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि दो मोटर साइकिल पर सवार चार लुटेरे पेट्रोल लेने का झांसा देते हुए पहुंचे और कैशियर सनोज कुमार व अन्य पंपकर्मियों को पिस्तौल की नोक पर बंधक बना कर रुपये की मांग की. आनाकानी करने पर लुटेरों ने कैशियर के साथ मारपीट की. दो लुटेरे पंप के बाहर निगरानी कर रहे थे और दो अपराधी पेट्रोल पंप के केबिन में घुसकर कैश काउंटर में रखे 33 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन और एक बैग लूटकर चलते बने. सूचना पाकर टेहटा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कुछ संभावित ठिकाने पर छापेमारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला . इस घटना के कुछ ही घंटे पूर्व बाइक सवार अपराधियों ने काजीसराय के समीप संचालित पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपये लूट लियेथे.

Next Article

Exit mobile version