ट्रक व वैन में टक्कर, तीन घायल

ट्रक व वैन में टक्कर, तीन घायलदो ड्राइवर और एक खलासी घायल एनएच 83 पर कड़ौना के समीप हुई दुर्घटना जहानाबाद. पटना -गया सड़क मार्ग पर एन एच 83 पर कड़ौना के समीप दो वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर में दो चालक और एक खलासी घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:51 PM

ट्रक व वैन में टक्कर, तीन घायलदो ड्राइवर और एक खलासी घायल एनएच 83 पर कड़ौना के समीप हुई दुर्घटना जहानाबाद. पटना -गया सड़क मार्ग पर एन एच 83 पर कड़ौना के समीप दो वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर में दो चालक और एक खलासी घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के बाद ट्रक चालक राकेश कुमार और खलासी मुन्ना कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पिकअप वैन का चालक राजाराम निषाद का यहां अस्पताल में इलाज कराया गया. कड़ौना ओपी के प्रहरी रविंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. घटना सोमवार की रात करीब दस बजे हुई. पुलिस के अनुसार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और पिकअप वैन में सीधी टक्कर होने से ट्रक सड़क के नीचे खड्ड में उलट गया. रात में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत रहने के कारण ट्रक के चालक और खलासी को पटना रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version