10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराटे के प्रशक्षिण के लिए टीम देहरादून रवाना

कराटे के प्रशिक्षण के लिए टीम देहरादून रवाना फोटो-05 जहानाबाद(सदर). स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण से बिहार के कराटे टीम (यूएसके बिहार) केजेड राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशीप एवं एक दिन का अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक हचीजुडा पोटर के द्वारा प्रशिक्षण लेने के लिए आज देहरादून के लिए रवाना हुआ. यह कराटे चैम्पियनशीप देहरादून में आगामी 17-20 दिसंबर […]

कराटे के प्रशिक्षण के लिए टीम देहरादून रवाना फोटो-05 जहानाबाद(सदर). स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण से बिहार के कराटे टीम (यूएसके बिहार) केजेड राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशीप एवं एक दिन का अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक हचीजुडा पोटर के द्वारा प्रशिक्षण लेने के लिए आज देहरादून के लिए रवाना हुआ. यह कराटे चैम्पियनशीप देहरादून में आगामी 17-20 दिसंबर तक आयोजित होने वाली है. युनिवर्सल सोतोमान कराटे बिहार के सचिव अशु शक्ति सिंह ने प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहे कराटे टीम की हौसला आफजाई की. वहीं जिला कराटे संघ के अध्यक्ष पूनम कुमारी ने कराटे के प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहे बच्चों को ठंड का मौसम देखते हुए सभी बच्चों को विंड चिटर प्रदान किया. देहरादून में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेने जाने वालों में डीएवी के छात्र तेजस्वी कुमार, निखिल कुमार, गरिमा, आदेश प्रताप, पीजी पब्लिक स्कूल के आदेश राज, वेद प्रकाश तथा पटना के सुनिल कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें