नर्धिारित समय पर कृषि यंत्रों की खरीदारी करें किसान
निर्धारित समय पर कृषि यंत्रों की खरीदारी करें किसानजैविक व कंपोस्ट खाद का करें उपयोगउन्न्त खेती कर अधिक से अधिक लाभ कमाएं किसानदो दिवसीय कृषी यांत्रीकरण सह उपादान मेले का किया गया आयोजन अरवल. जिला कृषी कार्यालय संयुक्त भवन परिसर में दो दिवसीय कृषी यांत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अपर […]
निर्धारित समय पर कृषि यंत्रों की खरीदारी करें किसानजैविक व कंपोस्ट खाद का करें उपयोगउन्न्त खेती कर अधिक से अधिक लाभ कमाएं किसानदो दिवसीय कृषी यांत्रीकरण सह उपादान मेले का किया गया आयोजन अरवल. जिला कृषी कार्यालय संयुक्त भवन परिसर में दो दिवसीय कृषी यांत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अपर समाहर्ता नरेंद्र प्रसाद ने दीप जला कर की. अपने संबोधन में अपर समाहर्ता ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को सहायता व कृषि को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. जिसका लाभ किसानों को शत प्रतिशत उठाना चाहिए. इसके लिए कृषि विभाग द्वारा समय समय पर कृषि मेला प्रशिक्षण के साथ साथ अन्य प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. ताकि किसान उन्नत खेती कर अधिक से अधिक लाभ कमा सकें . उर्वरक की जगह किसानों को जैविक खाद व कम्पोस्ट खाद उपयोग करने का भी आह्वान किया. इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसल में होने वाली बीमारियों व उसके उपचार के तौर -तरीके के बारे में जानकारी दी. किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन कर अधिक से अधिक लाभ कमाने के उपाय बताये गये. इसके साथ ही औषधीय खेती, फल, सब्जी की खेती करने के लिए किसानों को जोर दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ने कहा की जिले के आठ सौ बाबन किसानों के कृषि यंत्र खरीदने के लिए आवेदन स्वीकृत हो गये हैं. निर्धारित समय में यंत्र की खरीदारी करने के लिए कहा ताकि अनुदान राशि ससमय कोषागार में भुगतान कराया जा सके. वैसे किसान जो अभी तक किसी यंत्र के लिए आवेदन नहीं कर पाये हैं उनसे आवेदन करने के लिए आह्वान किया. इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी एम ए वाजिद, जितेंद्र पटेल, कृषि वैज्ञानिक, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी,कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.