30 उच्च वद्यिालयों में लगेगा जागरूकता शिविर

30 उच्च विद्यालयों में लगेगा जागरूकता शिविर जहानाबाद(नगर). जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जहानाबाद एवं अरवल जिले के 30 उच्च विद्यालयों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक जागरूकता शिविर समिति दिनानाथ सिंह ने बताया कि इस बार मौलिक कर्तव्य, महिलाओं के अधिकार, बाल-विवाह, मानवाधिकार विषय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:17 PM

30 उच्च विद्यालयों में लगेगा जागरूकता शिविर जहानाबाद(नगर). जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जहानाबाद एवं अरवल जिले के 30 उच्च विद्यालयों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक जागरूकता शिविर समिति दिनानाथ सिंह ने बताया कि इस बार मौलिक कर्तव्य, महिलाओं के अधिकार, बाल-विवाह, मानवाधिकार विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले जागरूकता शिविर जिले के अकबरपुर, मलाठी, काको, पाली बाजार, हाटी, काको कन्या, टिमलपुर, पिंजोरा, काजीसराय, डेढ़सैया, देवधरा, उत्तर सेरथू, भारथू, घोसी, अलीगंज, सोनवां, अहियासा, भदसारा, कलेर, कमता, चंदा, निरंजनपुर, सोहसा, शंभूआ, तेलहाड़ा तथा रोहाई, उच्च विद्यालय में आयोजित होगा.

Next Article

Exit mobile version