राधेनगर गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजली
राधेनगर गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजलीवंशी अरवल. राधे नगर गांव में बिजली को लेकर ग्रामीणो में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है. बेलखारा पंचायत अंतर्गत राधेनगर गांव में अब तक बिजली नही है. बिजली की मांग को लेकर सारी प्रक्रिया विभाग को लिखित दिया गया. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक गांव […]
राधेनगर गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजलीवंशी अरवल. राधे नगर गांव में बिजली को लेकर ग्रामीणो में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है. बेलखारा पंचायत अंतर्गत राधेनगर गांव में अब तक बिजली नही है. बिजली की मांग को लेकर सारी प्रक्रिया विभाग को लिखित दिया गया. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंची. ग्रामीण मुकेश सिंह, कामता प्रसाद,युगल किशोर ने जिलाधिकारी से शीघ्र बिजली सुनिश्चत करने की मांग की है