सड़कों पर दौड़ाये जा रहे रसोइ गैस चालित टेंपो
सड़कों पर दौड़ाये जा रहे रसोइ गैस चालित टेंपोअनदेखी: यातायात नियमों की हो रही अनदेखी , बढ़ रहा रसोइ गैस रिफिलिंग का अवैध धंधारंगरूट चालकों के लहरियाकट स्टाइल से भयभीत रहते हैं यात्री शहर की सड़क पर भी अनियंत्रित गति से चलाये जाते हैं वाहन इंट्रो: हम नहीं सुधरेंगे. कुछ इसी तर्ज पर शहर और […]
सड़कों पर दौड़ाये जा रहे रसोइ गैस चालित टेंपोअनदेखी: यातायात नियमों की हो रही अनदेखी , बढ़ रहा रसोइ गैस रिफिलिंग का अवैध धंधारंगरूट चालकों के लहरियाकट स्टाइल से भयभीत रहते हैं यात्री शहर की सड़क पर भी अनियंत्रित गति से चलाये जाते हैं वाहन इंट्रो: हम नहीं सुधरेंगे. कुछ इसी तर्ज पर शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर नियमों को ताक पर रखकर टेंपो का परिचालन किया जा रहा है. बेतरतीब ढंग से वाहन चलाना, आम लोगों की परेशानी न समझ कर जहां-तहां टेंपो रोककर यात्रियों को उतारना-बिठाना तो चालकों की आदत में शुमार हैं. अब तो रसोइ गैस का इस्तेमाल टेंपो चालकों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है. इस कारण रसोइ गैस का अवैध ढंग से रिफिलिंग करने का धंधा भी फैलता जा रहा है. जहानाबाद. लगभग सात सौ टेंपो जिले के विभिन्न मार्गों पर दौड़ रहे हैं. इसमें फोर स्ट्राॅक वाले पांच सौ टेंपो ऐसे हैं जो नगर सेवा के रूप में संचालित हो रहे हैं. पियाजिओ टेंपो की संख्या करीब दो सौ हैं. जो ग्रामीण पथों पर संचालित हैं. इनमें अधिकांश टेंपो के परिचालन में रसोइ गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है जो परिचालन नियमों का उल्लंघन है. बढ़ रही है रसोइ गैस की कालाबाजारी :वाहनों के परिचालन में पेट्रोल-डीलल की कीमत बचाने के लिए कई चालक इन दिनों अपने-अपने टेंपो में किट्स लगाकर गैस का उपयोग कर रहे हैं. गैस चालित वाहनें शहर के काको मोड़ से कलेक्ट्रेट और सिविल कोर्ट तक सरपट दौड़ाये जा रहे हैं. ऐसे चालकों को रसोइ गैस कहां से मिल जाते हैं, यह जांच का विषय है. वैसे कहा जाता है कि रसोइ गैस का अवैध धंधा करने वालों से टेंपो चालकों की साठ-गांठ रहती है. तभी तो किसी को घर में खाना बनाने के लिए पूरे माह के लिए गैस नहीं रहती और इधर गाड़ी चलाने के लिए गैस की कमी महसूस नहीं होती. गति सीमा का नहीं रखते ख्याल:वर्त्तमान समय में शहर में जो नगर सेवा टेंपो का परिचालन हो रहा है. उसमें एक बड़ी समस्या है गति पर नियंत्रण नहीं रखना. कई चालक ऐसे हैं जो अवयस्क हैं. उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता. बावजूद इसके ऐसे चालक अनियंत्रित गति से गाड़ी दौड़ाते हैं. ऐसी हालत में उस पर सवार यात्री भयभीत रहते हैं. उन्हें दुर्घटना की चिंता सताते रहती है. जब तक वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच जाते हैं तब तक उन्हें इसका गहरा मलाल रहता है कि वे ऐसे ड्राइवर की गाड़ी पर क्यों बैठ गये. लहरियाकट गाड़ी चलाते हैं रंगरूट :जहां पाइए टेंपो रोक दीजिए. यात्रि बिठाइए उतारिए. कोई क्या बिगाड़ लेगा. सड़क जाम होता है तो होने दो. इन सभी गंभीर मामलों की परवाह किये बगैर कई चालक बेतरतीब ढंग से वाहन चलाते हैं. कई अवयस्क चालक तो ऐसे हैं जो यूं ही गाडि़यां दौड़ाते रहते हैं वो भी लहरियाकट स्टाइल में. गाड़ी पर बैठ जाते हैं. दो-तीन रंगरूट टेंपो चालक और मटरगश्ती करते फिरते हैं शहर के व्यस्त एन एच 83 पर. शाम के बाद रात 10 बजे तक इस तरह के नजारे देखे जा सकते हैं. ऐसे चालकों को पेट्रोल की बढ़ी कीमत की तनिक भी परवाह नहीं होती. क्योंकि उनके वाहन में रसोई गैस का जो इस्तेमाल होता है. 16 साल से हो रहा परिचालन :शिक्षित बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराने और यात्रियों को सुगम व सस्ती सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 1999 में नगर सेवा सेवा टेंपो परिचालन शुरू कराया था कमलेश चंद्रवंशी नामक युवक ने. उस वक्त मात्र छह टेंपो की शुरुआत तत्कालीन डीएम प्रत्यय अमृत के निर्देश पर की गयी थी. धीरे-धीरे कई रिक्शा व टमटम चालकों ने टेंपो की स्टेयरिंग थाम ली. इस कारण टमटम का परिचालन तो एकदम समाप्त हो गया. रिक्शा भी अब इस शहर में काफी कम संख्या में है. इस तरह यात्रियों के समक्ष नगर सेवा टेंपो की सुगम आवागमन का एक प्रमुख जरिया है. इस हालात को भांपते हुए फिलहाल सैकड़ों की संख्या में टेंपो चलाने वाले एक तरह से मनमानी कर रहे हैं. सुधार के क्या हैं उपाय :परिवहन नियमों की परवाह किये बगैर टेंपो चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने की जरूरत है. विभिन्न सड़क मार्गों में रसोइ गैस से वाहन संचालित करने, रफ्तार में गाड़ी चलाने, टेंपो के फिटनेस, परमिट व टैक्स संबंधी कागजात की जांच करने पर एक ही साथ अवैध ढंग से संचालित वाहन पकड़े जायेंगे तब उनमें प्रशासनिक कार्रवाई का भय होगा. क्या कहते हैं अधिकारी :ऐसी सूचनाएं मिली है जिसके अालोक में सड़क मार्गों पर जांच अभियान चलाया जाता है. अक्सर अवैध ढंग से संचालित टेंपो पकड़े जाते हैं. रसोइ गैस से गाड़ी चलाने वाले पकड़े गये चालकों से जुर्माना वसूल की गयी है. न्यूनतम दो हजार और अधिकतम पांच हजार रुपये जुर्माना किये जाने का प्रावधान है. अवैध ढंग से टेंपो संचालन किये जाने के विरुद्ध अभियान तेज किया जायेगा.: निरंजन कुमार वर्णवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी,जहानाबादइन मार्गों पर चलते हैं टेंपोकाको मोड़ से कलेक्ट्रेट जहानाबाद से काकोजहानाबाद से नदौल किंजर से जहानाबादशकुराबाद से कुर्थाजहानाबाद से शकुराबादघोसी से जहानाबादजहानाबाद से टेहटाटेहटा से मखदुमपुरबभना-शकुरबाद