पेंशनरों का शीघ्र खोलें खाता
पेंशनरों का शीघ्र खोलें खाता रतनी(जहानाबाद). प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सहायक अभियंता व पंचायत सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार ने की. बैठक में उन्होंने कहा कि वृद्धा अवस्था पेंशनर के लाभुकों को खाता ऑनलाइन शीघ्र करने का निर्देश दिया. वही चौदहवीं वित्त आयोग का उपयोगिता प्रमाण पत्र […]
पेंशनरों का शीघ्र खोलें खाता रतनी(जहानाबाद). प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सहायक अभियंता व पंचायत सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार ने की. बैठक में उन्होंने कहा कि वृद्धा अवस्था पेंशनर के लाभुकों को खाता ऑनलाइन शीघ्र करने का निर्देश दिया. वही चौदहवीं वित्त आयोग का उपयोगिता प्रमाण पत्र व कितने पेंशनरों का खात ऑन लाइन हुआ जिसकी समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देश दिया की यथा शीघ्र पेंशनरों का डाटा कंप्यूटर में लोड करें ,ताकी उन्हें ऑन लाइन पेमेंट दिया जा सके. इस मौके पर पंचायत सचिव, कनीय अभियंता अनिल कुमार शेखर, योगेंद्र पासवान, नंदकिशोर सिंह व सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे.