नौ की जगह मात्र तीन स्वास्थ्यकर्मी हैं
नौ की जगह मात्र तीन स्वास्थ्यकर्मी हैंकरपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनिया में लोगों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है. वहां नौ की जगह तीन स्वास्थ्यकर्मी हैं. इस स्वास्थ केंद्र में एक भी चिकित्सक की तैनाती नहीं है. यहां यह बताते चलें कि यह इलाका कभी नक्सलियों का गढ़ रहा […]
नौ की जगह मात्र तीन स्वास्थ्यकर्मी हैंकरपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनिया में लोगों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है. वहां नौ की जगह तीन स्वास्थ्यकर्मी हैं. इस स्वास्थ केंद्र में एक भी चिकित्सक की तैनाती नहीं है. यहां यह बताते चलें कि यह इलाका कभी नक्सलियों का गढ़ रहा करता था. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में एमओ के लिए 02, एएनएम की 02, फार्मासिस्ट के 01, एलटी क्लर्क के लिए एक एक पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में एएनएम ही अपनी सेवा दे रहीं हैं. ग्रामीणों ने बताया की जो हैं भी वे भी प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र नहीं आते. सुदूर ग्रामीण एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण इस स्वास्थ्य केंद्र में स्वीकृत कर्मी नहीं होने के कारण लोग निजी चिकित्सकों के पास इलाज कराने को मजबूर हैं.