स्कूलों में शक्षिकों की कमी
स्कूलों में शिक्षकों की कमीवंशी(अरवल). करपी एवं वंशी प्रखंडों में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने के बजाय कोचिंग में पढ़ने को मजबूर हैं. छात्रा माया कुमारी, मधु कुमारी, सोनम कुमारी ने सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. अगर कोचिंग का सहारा नहीं ली जाये तो कोर्स […]
स्कूलों में शिक्षकों की कमीवंशी(अरवल). करपी एवं वंशी प्रखंडों में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने के बजाय कोचिंग में पढ़ने को मजबूर हैं. छात्रा माया कुमारी, मधु कुमारी, सोनम कुमारी ने सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. अगर कोचिंग का सहारा नहीं ली जाये तो कोर्स कैसे पूरी होगी. इस कड़ाके की ठंड एवं कुहासे में भी छात्रा अपने घर से पांच बजे अहले सुबह कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए निकल पड़ते हैं.