बेहोश पड़े युवक को पुलिस जवान ने लाया अस्पताल
बेहोश पड़े युवक को पुलिस जवान ने लाया अस्पताल जहानाबाद (सदर).मखदुमपुर थाने में पदस्थापित पुलिस के जवान लखनदेव किसी कारण से जहानाबाद आया हुआ था. काको मोड़ के समीप वह एक युवक को सड़क के किनारे गिरा देखा. उक्त पुलिस जवान ने अपने साथ एक सहयोगी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बुलाकी बिगहा के पप्पू कुमार […]
बेहोश पड़े युवक को पुलिस जवान ने लाया अस्पताल जहानाबाद (सदर).मखदुमपुर थाने में पदस्थापित पुलिस के जवान लखनदेव किसी कारण से जहानाबाद आया हुआ था. काको मोड़ के समीप वह एक युवक को सड़क के किनारे गिरा देखा. उक्त पुलिस जवान ने अपने साथ एक सहयोगी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बुलाकी बिगहा के पप्पू कुमार के साथ बेहोश पड़े युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया तथा अपनी उपस्थिति में इलाज शुरू करवाया. वेहोश युवक होश में अपना नाम मिथिलेश कुमार बताया है .