अंडरपास की स्वीकृति पर सांसद को दी बधाई
अंडरपास की स्वीकृति पर सांसद को दी बधाई जहानाबाद(सदर). स्थानीय अरवल मोड़ के समीप जहानाबाद अरवल पथ पर स्थित रेलवे पुल के बगल में एक और अंडरपास बनवाने की स्वीकृति दिलवाने के लिए रालोसपा के जिलाध्यक्ष पिंटु कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डाॅ अरुण कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा है […]
अंडरपास की स्वीकृति पर सांसद को दी बधाई जहानाबाद(सदर). स्थानीय अरवल मोड़ के समीप जहानाबाद अरवल पथ पर स्थित रेलवे पुल के बगल में एक और अंडरपास बनवाने की स्वीकृति दिलवाने के लिए रालोसपा के जिलाध्यक्ष पिंटु कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डाॅ अरुण कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि रेलवे पुल के साथ अरवल मोड़ पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. सांसद ने एक और अंडर पास निर्माण की स्वीकृति दिलवाकर जिलेवासियों को बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया है. रेलवे पुल के बगल में एक और अंडर पास बन जाने के बाद जहानाबाद एवं अरवल जिले के लोगों को राहत मिलेगा. बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम देवी, अजीत शर्मा, नरेश प्रसाद, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, गोपाल शर्मा, पिंटु शर्मा, समेत कई लोग शामिल थे.