अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक
अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाकफोटो नेट से कलेर(अरवल). प्रखंड के अलग -अलग ग्रामों में हुई अगलगी की घटना में लाखो रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है. ग्रामीणों के आपसी सहयोग से आग पर काबु पाया जा सका. बीती रात अगलगी की घटना प्रखंड के राजखरसा ग्राम एवं हरदिया ग्राम में घटी. […]
अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाकफोटो नेट से कलेर(अरवल). प्रखंड के अलग -अलग ग्रामों में हुई अगलगी की घटना में लाखो रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है. ग्रामीणों के आपसी सहयोग से आग पर काबु पाया जा सका. बीती रात अगलगी की घटना प्रखंड के राजखरसा ग्राम एवं हरदिया ग्राम में घटी. राजखरसा ग्राम निवासी रामनिवास शर्मा के खलिहान में बीती रात आग लग गयी. बताया जा रहा है कि खलिहान में धान का दौंनी का चल रहा था. आग लग जाने के कारण खलिहान में रखे धान, मैसी फरगुसन का कंपनी की ट्रैक्टर, पुआल आदि जलकर राख हो गया. घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक खलिहान में रखे धान, पुआल एवं ट्रैक्टर जलकर पूरी तरह राख हो गया. दूसरी घटना में प्रखंड के हरदिया ग्राम निवासी मुनेश्वर राम के मकान में आग लग गयी. जिसमें घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इन दोनों घटनाओं के कारणो का पता नहीं चल पा रहा है. कलेर प्रखंड प्रमुख काशी राम एवं सोहसा पंचायत के युवा मुखिया मनोज कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है एवं जिला प्रशासन अरवल से अगलगी से पीड़ित इन दोनों व्यक्तियों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.