20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस को नहीं मिले ठोस सुराग

अपराधी अंडरग्राउंड पूरे जिले में तेज किया गया वाहन चेकिंग अभियान जहानाबाद : हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं के मद्देनजर जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना और ओपी के प्रभारी अपने-अपने इलाके में पुलिस […]

अपराधी अंडरग्राउंड

पूरे जिले में तेज किया गया वाहन चेकिंग अभियान

जहानाबाद : हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं के मद्देनजर जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना और ओपी के प्रभारी अपने-अपने इलाके में पुलिस अफसरों व सशस्त्र बलों के साथ लागातार वाहनों की जांच कर रहे हैं. हालांकि चार दिन बाद भी दो पेट्रोल पंपों से हुई लूट की घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.

ऐसा माना जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी या तो भूमिगत हो गये हैं या फिर दूसरे जिले में फिलहाल पलायन कर गये हैं. वाहन चेकिंग अभियान शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 83 पर कई जगहों पर की गयी. नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने आंबेडकर चौक, बत्तीस भंभारी मोड़, अरवल मोड़, नाका नंबर एक और काको मोड़ के समीप बाइकों की डिक्की की जांच की.

वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस देखे. पटना-गया सड़क मार्ग पर टेहटा ओपी के प्रभारी ज्योति बसु ने सशस्त्र बलों के साथ टेहटा बाइपास, नंदनपुरा गुमटी और ओपी के सामने वाहनों की सघन तलाशी ली.

इसके अलावा जहानाबाद घोसी रोड, काको बाजार, शकुराबाद, कड़ौना ओपी के समक्ष भी थानाध्यक्षों ने चेकिंग अभियान चलाया. लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस दबिश बढ़ायी गयी है लेकिन लूटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. एसपी आदित्य कुमार कहते हैं कि गैंग की पहचान तो हो गयी है .

फिलहाल गिरोह के सदस्य भाग गये हैं लेकिन शीघ्र वे पकड़े जायेंगे. 14 दिसंबर को शाम पांच बजे काजीसराय में और उसी रात सवा आठ बजे बाइक सवार लुटेरों ने टेहटा बाइपास पर संचालित पेट्रोल पंप को लूट लिया था. दोनों जगहों से 83 हजार रुपये लूटे गये थे. इन घटनाओं के बाद वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गयी है. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है. पुलिस लागातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें