युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का फुंका पुतला

जहानाबाद (सदर) : जहानाबाद लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सैयद कामरान हुसैन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड केस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी को केस में फंसाये जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुंका. इसके बाद कार्यक्रम सभा में तबदील हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:22 PM

जहानाबाद (सदर) : जहानाबाद लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सैयद कामरान हुसैन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड केस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी को केस में फंसाये जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुंका. इसके बाद कार्यक्रम सभा में तबदील हो गयी.

वक्ताओं ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में साजिश रच कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फंसाने का काम किया जा रहा है. इसके विरोध में युवा कांग्रेस सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन चलायेगी. वक्ताओं ने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार चरम पर है. महंगाई की मार से देश की जनता बेहाल है लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी जरा भी चिंता नहीं है

.पुतला दहन कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष हरिनारायण त्रिवेदी, उपेंद्र कुशवाहा, प्रो भूषण कुमार सिंह, रामजी प्रसाद, चन्द्रिका प्रसाद मंडल, राजीव शर्मा, भोला शर्मा, संजय कुमार, अतुल जोशी, मो कैफ, राहुल शेखर समेत दर्जनो लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version