profilePicture

सांप्रदायिक तनाव से देश हो रहा खोखला

सांप्रदायिक तनाव से देश हो रहा खोखला क्रांतिकारी शहीदों का मनाया गया शहादत छात्र -संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा जहानाबाद . शहर स्थित मलहचक मोड़ पर छात्र संगठन द्वारा क्रांतिकारी शहीद रामप्रसाद विस्मिल व अशफाक उल्ला खां का शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया. ऑल इडिया डीएसओ व ऑल इंडिया डीवाइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:37 PM

सांप्रदायिक तनाव से देश हो रहा खोखला क्रांतिकारी शहीदों का मनाया गया शहादत छात्र -संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा जहानाबाद . शहर स्थित मलहचक मोड़ पर छात्र संगठन द्वारा क्रांतिकारी शहीद रामप्रसाद विस्मिल व अशफाक उल्ला खां का शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया. ऑल इडिया डीएसओ व ऑल इंडिया डीवाइओ . के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कई महिला संगठनों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत समारोह के मुख्य अतिथि होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ निशांत रंजन ने की. विभिन्न संगठनों के प्रमुख लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की तथा शहीद अमर रहे जैसे गगन भेदी नारे लगाये . समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने कहा कि शहीद रामप्रसाद विस्मिल व अशफाक उल्ला खां की जीवनी नौजवानों को प्रेरणा देती है. उन्होंने ऊंची नैतिकता व देश समाज के लिए जाति धर्म, मजहब से उपर उठकर काम किया. आज के परिवेश पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मौजूदा समय में बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी,अशिक्षा के खिलाफ लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है . समारोह को छात्र नेता राजू कुमार महिला नेत्री , इंदू कुमारी,सचिन कुमार, सोनी कुमारी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर महिला संगठन की ओर से सोनी कुमारी ने कई क्रांतिकारी गीतों की प्रस्तुती की.

Next Article

Exit mobile version