हथियार के बल पर पंप सेट की चोरी
हथियार के बल पर पंप सेट की चोरी मखदुमपुर . बराबर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर गांव के किसान बृजनंदन के दरवाजा पर रखे पंप सेट को चोरों ने हथियार के बल पर चुरा लिया. बृजनंदन राय दरवाजा के आगे खड़े थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी आए और उन पर पिस्तौल तान […]
हथियार के बल पर पंप सेट की चोरी मखदुमपुर . बराबर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर गांव के किसान बृजनंदन के दरवाजा पर रखे पंप सेट को चोरों ने हथियार के बल पर चुरा लिया. बृजनंदन राय दरवाजा के आगे खड़े थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी आए और उन पर पिस्तौल तान दी. उसके बाद मोटर पंप सेट को खोलकर मोटरसाइकिल पर लाद कर फरार हो गये. बाद में बृजनंदन राय ने बराबर थाने में मोटर पंप सेट चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी .