जर्जर विधुत तार खतरे को दे रहा आमंत्रण

जर्जर विधुत तार खतरे को दे रहा आमंत्रण मोदनगंज. महम्मतपुर अंडाल गांव के लोग गांव से गुजर रहे जर्जर एलटी तार को लेकर सहमें हैं. जर्जर तार में हमेशा फाल्ट होते रहता है जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. पोल पर टंगा हुआ बिजली के तार मे यहां वहां जोड़ हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:16 PM

जर्जर विधुत तार खतरे को दे रहा आमंत्रण मोदनगंज. महम्मतपुर अंडाल गांव के लोग गांव से गुजर रहे जर्जर एलटी तार को लेकर सहमें हैं. जर्जर तार में हमेशा फाल्ट होते रहता है जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. पोल पर टंगा हुआ बिजली के तार मे यहां वहां जोड़ हुआ है जो स्पष्ट दिखायी देता है. जिन जिन जगहों पर तार जोड़ हुआ है वहां पर हमेशा फाल्ट लगते रहता है तथा उसमें चिंगारी उठते रहता है पूर्व में जर्जर तार की वजह से यहां घटनाएं हो चुकी है. पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार एवं जदयू नेता कौशलेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन से जर्जर तार को बदलने की मांग की है

Next Article

Exit mobile version