बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शक्षिा : डीडीसी

बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : डीडीसी शिक्षा विभाग की हुई बैठक जहानाबाद (नगर). उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक बैठक हुई. समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए डीडीसी ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:16 PM

बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : डीडीसी शिक्षा विभाग की हुई बैठक जहानाबाद (नगर). उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक बैठक हुई. समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए डीडीसी ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें ताकि उनका भविष्य संवर सकें. उन्होंने विद्यालयों का समय से संचालन तथा शिक्षकों व छात्रों की उपस्थित सुनिश्चित करने को कहा. जिले के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों की उपस्थित नहीं रहने की शिकायत मिलने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाय कि शिक्षक प्रतिदिन विद्यालय पहुंचे तथा बच्चों को नियमित रूप से पढ़ायें . वर्ग का संचालन समय से हो तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये. बैठक में शिक्षा विभाग के अन्य कार्यकलापों एवं नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण तथा शिक्षक नियोजन के संबंध में भी चर्चा हुई. बैठक में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version