कुएं में फेंकी मिलीं जीवनरक्षक दवाइयां
जहानाबाद : सदर प्रखंड का आदर्श गांव सिकरिया के बधार स्थित एक कुएं से शनिवार को लाखों रुपये मूल्य की जीवन रक्षक दवाइयां जब्त की गयी हैं. तीन दिन पूर्व एक एंबुलेंस से लाकर दवाएं फेंकी गयी थीं. गांव के निवासी सुबोध कुमार की नजर सबसे पहले फेंकी हुई दवा पर पड़ी . हल्ला किये […]
जहानाबाद : सदर प्रखंड का आदर्श गांव सिकरिया के बधार स्थित एक कुएं से शनिवार को लाखों रुपये मूल्य की जीवन रक्षक दवाइयां जब्त की गयी हैं. तीन दिन पूर्व एक एंबुलेंस से लाकर दवाएं फेंकी गयी थीं. गांव के निवासी सुबोध कुमार की नजर सबसे पहले फेंकी हुई दवा पर पड़ी .
हल्ला किये जाने पर ग्रामीणों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी. सूचना पाकर एसडीओ के निर्देश पर सदर प्रखंड के बीडीओ के निर्देश पर सदर प्रखंड के बीडीओ वहां पहुंचे . उनकी मौजूदगी में फेंकी हुईं दवाइयों में अभी 25 प्रतिशत दवा ही कुएं से निकाली गयी हैं. फिलहाल जो दवा निकाली गयी है उसमें कफ सीरप, मलहम, टैबलेट, कैप्सूल सहित 50-60 प्रकार की दवाओं के अलावा परिवार नियोजन से संबंधित कॉपर टी व कंडोम है. बेटामाइसीन ,
एनआरटी. टैबलेट जी कोल्ड, जिप लेक्स, एमीकामेल सहित अन्य कई प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयों के अलावा कुछ हैण्डग्लब्स भी हैं. कुंए में अभी भारी पैमाने पर कार्टून में पैक दवा फेंकी हुई है. करीब 30 फुट गहरे पानी भरे कुएं में कई प्रकार की दवा बिखरी पड़ी है. इन कीमती दवाइयों को कुएं में डालने के बाद ऊपर से पुआल फेंका गया है और साक्ष्य मिटाने के लिए आग लगाने की भी कोशिश की गयी है. पानी में तैर रही जो दवा निकली है उसमें कुछ जली हालत में है.
जला हुआ पुआल भी है. ब्लीचिंग पाउडर भी ऊपर से फेंका गया है. इस मामले का खुलासा शनिवार को तब हुआ जब सिकरिया निवासी किसान सुबोध कुमार अपनी खेत में कृषि कार्य के लिए गये थे. उनकी खेत के समीप ही कुआं है. अचानक उन्होंने जब कुएं में झांका तो इसका रहस्योद्घाटन हुआ. इसकी सूचना फैलते ही गांव से कई लोग कुएं के समीप पहुंच गये. तत्काल इसकी सूचना लोगों ने एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी को दी.
उनके निर्देश पर बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्धिकी वहां पहुंचे और मामले की तहकीकात की. कोई भी व्यक्ति दवा निकालने के लिए कुएं में उतरने को तैयार नहीं था. साहस कर एक युवक ने कुएं में उतर कर बालटी के माध्यम से कुछ दवाइयां बाहर निकालीं. जब्त दवा की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. इस संबंध में बीडीओ ने वस्तु स्थिति की पूरी जानकारी एसडीओ को दी है. उन्होंने बताया कि कई प्रकार की दवाइयों के सैंपल लाये गये हैं. जांच पड़ताल की जा रही है.