जनोपयोगी योजनाओं के लिए संघर्ष करेगा महागंठबंधन
जनोपयोगी योजनाओं के लिए संघर्ष करेगा महागंठबंधनअरवल (ग्रामीण). अरवल जिला महागंठबंधन की बैठक स्थानीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में प्रो राम अवधेश की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई जन उपयोगी योजनाओं का निर्माण कराने के लिए संघर्ष के लिए रूप रेखा तय की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अरवल शहर […]
जनोपयोगी योजनाओं के लिए संघर्ष करेगा महागंठबंधनअरवल (ग्रामीण). अरवल जिला महागंठबंधन की बैठक स्थानीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में प्रो राम अवधेश की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई जन उपयोगी योजनाओं का निर्माण कराने के लिए संघर्ष के लिए रूप रेखा तय की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अरवल शहर में एनएच 98 के समानांतर बाइपास रोड का निर्माण, बिहटा-औरंगाबाद नयी रेल लाइन का निर्माण एवं कुदवन जलाशय सिंचाई परियोजना के निर्माण के लिए वृहत रूप से संघर्ष चलाया जायेगा . कुदवन जलाशय सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होने से औरंगाबाद, गया, पटना, अरवल के अलावा अन्य जिलों में रहने वाले किसानों को सिंचाई सुविधा आसान होगी. इसी प्रकार बिहटा ,औरंगाबाद रेल परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होने से जहां लोगों को राजधानी के लिए कम खर्च के साथ साथ कम समय भी लगेगा. इस जन उपयोगी योजनाओं के निर्माण के लिए महागंठबंधन संघर्ष करेगा. बैठक में अख्तर अंसारी, संजय कुमार सिन्हा,सागिर साह, सुभाष चंद्र बसु, नरेश सिंह, विरेंद्र सिन्हा, डाॅ मुन्नी लाल, सेवा निवृत्त शिक्षक मो अलाउद्दीन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. नये वर्ष में इसके लिए विक्रम, पालीगंज, ओबरा औरंगाबाद के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक आयोजन करने का निर्णय लिया गया.