प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाएं

प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाएंजहानाबाद (सदर).बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन द्वारा आगामी 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज जीप प्रचार एव नुक्कड़ सभाएं की. कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद, जिलाध्यक्ष इंद्रेश पासवान, शैलेंद्र पांडेय ने की. जीप प्रचार जिले के सभी प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:59 PM

प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाएंजहानाबाद (सदर).बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन द्वारा आगामी 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज जीप प्रचार एव नुक्कड़ सभाएं की. कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद, जिलाध्यक्ष इंद्रेश पासवान, शैलेंद्र पांडेय ने की. जीप प्रचार जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में चला. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि निर्माण मजदूरों के लिए , शहर के अरवल मोड़ पर शेड, शौचालय एवं चापाकल के लिए बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन द्वारा लगातार 15 वर्षो से आंदोलन चल रहा था. इस वर्ष 2015 के निर्माण मजदूरों का शेड, शौचालय और चापाकल के लिए 2 लाख 88 हजार रुपये आवंटन प्राप्त हुआ था तथा शेड का नक्शा भी पास हो गया है डीएम को शेड के लिए जगह मुहैया कराना है. अरवल मोड़ पर जिले भर से रोजाना हजारों मजदूर कमाने पहुंचते हैं. गरमी व बरसात के दिनों में इन मजदूरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. भीड़-भाड़ के कारण हमेशा दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है. लेकिन प्रशासन अंजान बनी है. सही ढंग से मजदूरों को सरकारी लाभ भी नहीं मिल पा रहा है सभी इकट्ठा होकर प्र्रदर्शन को सफल बनाएं.

Next Article

Exit mobile version