मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो घायल
मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो घायल रतनी. शकुराबाद- कुर्था मुख्य पथ पर शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गयेे,जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराया गया. प्राप्त खबर के अनुसार पटना जिले के मसौढी थाना क्षेत्र के मसौढी निवासी निक्की शर्मा व मोहित मोटरसाइकिल से किसी […]
मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो घायल रतनी. शकुराबाद- कुर्था मुख्य पथ पर शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गयेे,जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराया गया. प्राप्त खबर के अनुसार पटना जिले के मसौढी थाना क्षेत्र के मसौढी निवासी निक्की शर्मा व मोहित मोटरसाइकिल से किसी काम से कुर्था जा रहे थे. रास्ते में शकुराबाद-कुर्था मुख्य पथ पर पंडौल मोड़ के समीप भैंस बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें दोनों घायल हो गये.