शक्षिक नियोजन के लिए काउंसलिंग आज

शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग आज माध्यमिक में 98, उच्चतर माध्यमिक में 345 एवं पुस्तकालयाध्यक्ष का 24 पद हैं रिक्त जहानाबाद (नगर). जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसलिंग 21 दिसंबर को आयोजित किया गया है. जिला परिषद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक अभ्यर्थियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 8:47 PM

शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग आज माध्यमिक में 98, उच्चतर माध्यमिक में 345 एवं पुस्तकालयाध्यक्ष का 24 पद हैं रिक्त जहानाबाद (नगर). जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसलिंग 21 दिसंबर को आयोजित किया गया है. जिला परिषद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक अभ्यर्थियों को उपस्थित होकर मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन एवं विद्यालय सहमति कराने को कहा गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की उपस्थिति में मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन तथा सभी कागजात प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर उनके नियोजन पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया जायेगा. जो अभ्यर्थी निर्धारित समय तक साक्षात्कार में सम्मलित नहीं होंगे उनका दावा स्वत: समाप्त समझा जायेगा. जिला परिषद नियोजन इकाई के तहत जिले के माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 98 शिक्षक का पद रिक्त हैं. जबकि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 345 शिक्षकों का पद रिक्त है . वहीं पुस्तकालायाध्यक्ष का 24 पद रिक्त हैं. वहीं रिक्त पदों पर शिक्षक नियोजन का निर्णय नियोजन समिति द्वारा लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version