सचई में हुई अनियमितता को लेकर बैठक आज
सचई में हुई अनियमितता को लेकर बैठक आजअरवल . बीते कई वर्षों से सचई पंचायत में अनेकों योजनाओं में वित्तीय अनियमितता को लेकर अच्छे कार्य नहीं होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिस पर विगत दिनों जिलाधिकारी आलोक रंजंन घोष एसडीएम सत्येंद्र कुमार समेत जिले के कई आला अधिकारी सचई गांव पहुंच योजनाओं की […]
सचई में हुई अनियमितता को लेकर बैठक आजअरवल . बीते कई वर्षों से सचई पंचायत में अनेकों योजनाओं में वित्तीय अनियमितता को लेकर अच्छे कार्य नहीं होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिस पर विगत दिनों जिलाधिकारी आलोक रंजंन घोष एसडीएम सत्येंद्र कुमार समेत जिले के कई आला अधिकारी सचई गांव पहुंच योजनाओं की जांच की थी, जिसमें कई अनियमितताएं पायी गयी थी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि अरवल डीडीसी विन्देश्वरी प्रसाद के निर्देश पर सचई पंचायत में हुई वित्तीय अनियमितता समेत अन्य अनियमितता के लिए 21 दिसंबर को 12:00बजे दिन में प्रखंड मुख्यालय के जगदेव सभागार में बैठक बुलायी गयी है. वहीं बीडीओ श्री कुमार ने अपील की है कि सचई पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, जिप सदस्य व बुद्धिजीवी वर्ग उक्त बैठक में शामिल हो अपना पक्ष रखें तथा अधिकारियों द्वारा मामले का निष्पादन करायें .