बंद होनेवाली शराब दुकानों पर में बिक सकते हैं डेयरी उत्पाद

बंद होनेवाली शराब दुकानों पर में बिक सकते हैं डेयरी उत्पाद नयी दिल्ली : अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुसार हुआ, तो बिहार में हजारों शराब की दुकानों में शीघ्र ही डेयरी उत्पाद बिक सकते हैं, क्योंकि उनकी सरकार राज्य में धीरे-धीरे मद्यनिषेध लागू कर रही है. कुमार ने कहा कि करीब 6000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 10:08 PM

बंद होनेवाली शराब दुकानों पर में बिक सकते हैं डेयरी उत्पाद नयी दिल्ली : अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुसार हुआ, तो बिहार में हजारों शराब की दुकानों में शीघ्र ही डेयरी उत्पाद बिक सकते हैं, क्योंकि उनकी सरकार राज्य में धीरे-धीरे मद्यनिषेध लागू कर रही है. कुमार ने कहा कि करीब 6000 शराब दुकानों के पास बिहार सरकार के अंतर्गत चलनेवाली डेयरी सुधा के उत्पादों को बेचने का विकल्प होगा. यह राज्य संचालित सुधा के व्यापार को प्रोत्साहन देगा और साथ ही इन दुकानों को चलानेवाले लोगों को रोजगार प्रदान करेगा. सुधा बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादन फेडरेशन लिमिटेड चलाती है. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कुमार ने कहा कि राज्य में मद्य निषेध लागू करने की अपनी योजना के बारे में मैं पूरी तरह दृढ़ हूं. यह मेरी प्रतिबद्धता है और राज्य की लाखों महिलाएं ऐसा चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी आशंका है कि इस व्यापार में शामिल लोग बेरोजगार हो जायेंगे. इसलिए मेरी सरकार उन्हें सुधा के उत्पाद बेचने का विकल्प देगी.” इनमें से ज्यादातर दुकानें महत्वपूर्ण स्थानों पर हैं.

Next Article

Exit mobile version