11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक काउंसेलिंग : दावेदारों के प्रमाणपत्रों की बारीक जांच

शिक्षक काउंसेलिंग : दावेदारों के प्रमाणपत्रों की बारीक जांच जिला पर्षद कार्यालय में काउंसेलिंग के लिए जुटे अभ्यर्थी शामिल हुए 67 अभ्यर्थी, लाइब्रेरियन के 24 पदों के लिए 37 आवेदकों का दावाउच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए किसी अभ्यर्थी ने नहीं की दावेदारीफोटो-11 जहानाबाद(नगर). जिला पर्षद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन के […]

शिक्षक काउंसेलिंग : दावेदारों के प्रमाणपत्रों की बारीक जांच जिला पर्षद कार्यालय में काउंसेलिंग के लिए जुटे अभ्यर्थी शामिल हुए 67 अभ्यर्थी, लाइब्रेरियन के 24 पदों के लिए 37 आवेदकों का दावाउच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए किसी अभ्यर्थी ने नहीं की दावेदारीफोटो-11 जहानाबाद(नगर). जिला पर्षद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन के लिए सोमवार को दावेदारों की काउंसेलिंग हुई. जिप कार्यालय में आयोजित काउंसेलिंग सेशन में कुल 67 अभ्यर्थी शामिल हुए. जिसमें 37 अभ्यर्थी पुस्तकालयाध्यक्ष पर बहाली के लिए आये थे. माध्यमिक विद्यालयों के अन्य विषयों के लिए मात्र 30 अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग में शामिल हुये. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विषय के लिए आयोजित काउंसेलिंग में कोई भी अभ्यर्थी शामिल नहीं हुआ. दावेदारों के प्रमाणपत्रों की हुई जांच : जिला पर्षद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से काउंसेलिंग शुरू हुई थी. समय से पहले ही यहां दावेदार पहुंचे और अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे. इंटरव्यू सेशन की तैयारियों के बीच अपराह्न एक बजे तक काउंसेलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पर्षद कार्यालय में प्रवेश दिया गया. विषयवार अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का मिलान कर उनके दावे की गंभीरता से जांच की गयी. माध्यमिक विद्यालय के विभिन्न विषयों के लिए अलग टेबुल की व्यवस्था की गयी थी. पुस्तकालयाध्यक्ष एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विषय के लिए अलग-अलग टेबुल बनाये गये थे. इंटर स्कूलों में 345 पद रिक्त : काउंसेलिंग में माध्यमिक विद्यालय में सामान्य विज्ञान विषय में रिक्त 4 पदों के लिए 21 अभ्यर्थी शामिल हुए. दो अभ्यर्थियों ने अपना दावा वापस ले लिया. गणित विषय में 06 रिक्त पदों के लिए मात्र 03 अभ्यर्थी, विज्ञान विषय में 10 रिक्त पदों के लिए मात्र 03 अभ्यर्थी एवं शारिरीक शिक्षा विषय में 02 रिक्त पद के लिए 03 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए. पुस्तकालयाध्यक्ष के 24 रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग में 37 अभ्यर्थी शामिल हुए. जिला पर्षद नियोजन इकाई के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 345 पद रिक्त हैं. इसके लिए राजनीतिक विज्ञान विषय में 08 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया था. लेकिन कोई भी अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल नहीं हुआ. काउंसलिंग के दौरान जिप अध्यक्षा संगीता देवी, डीपीओ स्थापना उपेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें