26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी

मनरेगा में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी महिला मेट का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित फोटो-03,04 जहानाबाद(नगर). गांधी मैदान में प्रगति ग्रामीण विकास समिति सह पैक्स के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण पर मनरेगा महिला मेट का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनरेगा […]

मनरेगा में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी महिला मेट का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित फोटो-03,04 जहानाबाद(नगर). गांधी मैदान में प्रगति ग्रामीण विकास समिति सह पैक्स के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण पर मनरेगा महिला मेट का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनरेगा में महिला मेट के होने से महिलाओं की भागीदारी निश्चित हीं बढ़ेगी. महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से उनका सशक्तिकरण होगा साथ हीं वे सबल बनेगी और आत्म निर्भर होकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम होगी. सम्मेलन में जिप अध्यक्षा संगीता देवी ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए उनके द्वारा हर स्तर पर प्रयास किया जाता है. महिलाएं अपने को कभी कमजोर न समझे. बल्कि एकजुट होकर अपने हक के लिए हमेशा तैयार रहे. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के जागरूक होने से मनरेगा में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी जिससे उनका आर्थिक स्थिति मजबूत होगा. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि आज महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. कई क्षेत्रों में तो महिलाएं पुरूषों से भी दो कदम आगे हैं. मनरेगा में भी महिलाओं की संख्या बढ़े. इसके लिए सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर जिला लोक पाल संतलाल झा सुमन ने कहा कि महिलाएं अपने पंचायत में मनरेगा का काम करे. अगर उन्हें कहीं कोई कठिनाई होती है तो इस संबंध में अपना लिखित रूप से शिकायत करें उनसे करें कार्रवाई आवश्य होगी. सम्मेलन को प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी, पैक्स के प्रोग्राम ऑफिसर विवेक आनंद, पीएमआरडीएफ पी के आनंद, मुखिया अवधेश प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें