कस्तुरीपुर में नहीं बनी सड़क

कस्तुरीपुर में नहीं बनी सड़क वंशी(अरवल). एक ओर सरकार ने 250 सौ से 500 आबादी वाले सुदूर देहाती कस्बे को सड़क मार्ग से जोड़ने में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. फिर भी इसका लाभ सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के शुदूर वस्ती कस्तुरीपुर गांव के ग्रामिणों को सड़क के अभाव में लोग पगडंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:36 PM

कस्तुरीपुर में नहीं बनी सड़क वंशी(अरवल). एक ओर सरकार ने 250 सौ से 500 आबादी वाले सुदूर देहाती कस्बे को सड़क मार्ग से जोड़ने में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. फिर भी इसका लाभ सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के शुदूर वस्ती कस्तुरीपुर गांव के ग्रामिणों को सड़क के अभाव में लोग पगडंडी के सहारे आने-जाने को विवश हैं. ग्रामिणों ने सड़क निर्माण की मांग कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधी समेत जिला के आलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाई लेकिन काफी ग्रामिणों के प्रयास के बाद भी सड़क जैसी सुविधा से दूर रखा गया. जिसके कारण स्कूली बच्चों को काफी दूर पगडंडी के सहारे विद्यालय जाने को विवश हैं. सड़क सुविधा नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामिणों को हाथ में जुता-चप्पल उठाकर गांव में आने-जाने को विवश हैं. स्कूली बच्चों की पढ़ाई बरसात के दिनों में बाधित होती है. ग्रामीण कपिल प्रसाद, मनोज कुमार, लालमणी देवी ने जिला पदाधिकारी अलोक रंजन घोष से गांव में सड़क सुविधा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version